Oops मोमेंट का इंतजार करते हैं पैपराजी, पुरुषों के बॉडी पार्ट पर क्यों नहीं करते जूम?

6 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

मोना सिंह अपनी फिल्म 'मुंज्या' का प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच उन्होंने के एक्ट्रेसेज को गलत एंगल से शूट करने की निंदा की. 

मोना हुईं नाराज

मोना ने अपने नए इंटरव्यू में इस बात को माना कि फीमेल एक्टर्स के एक-एक कदम की आलोचना होती है, उनके शरीर के हिस्सों को जूम इन किया जाता है, उनकी मर्जी के बिना गलत एंगल से उनकी तस्वीरें ली जाती हैं.

न्यूज18 संग बातचीत में मोना सिंह ने कहा, 'वो महिलाओं की बॉडी पर बेढंगे तरीके फोकस करते हैं.'

'क्या वो किसी पुरुष के प्राइवेट पार्ट ऐसे जूम करेंगे जब वो चल रहे हों? नहीं, वे ऐसा नहीं करेंगे. लेकिन वे हर महिला के साथ ऐसा करते हैं.'

मोना ने पैपराजी की आलोचना करते हुए कहा, 'चाहे आप किसी इवेंट में जाएं या अवार्ड फंक्शन में, इस तरह कि खुद की वीडियो आपको देखने को मिलती हैं.'

मोना ने इशारा किया कि पैपराजी एक्ट्रेसेज के ऊप्स मोमेंट का इंतजार करती है, फिर उसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है और सोशल मीडिया पर पैसे बनाए जाते हैं.

'मुझे लगता है कि हर महिला एक्टर को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. वो जो कर रहे हैं, वाकई अच्छा नहीं है. ऐसा लगता है कि वे किसी गलती का इंतजार कर रहे होते हैं.'

मोना सिंह से पहले नेहा शर्मा और जाह्नवी कपूर ने भी पैपराजी की एक्ट्रेसेज की गलत एंगल से फोटो लेने की आलोचना की थी.