21 May, 2022

येलो सूट संग हरी चूड़ियां पहन मोनालिसा ने यूं ढाया कहर

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्ट्रेस के फैशन सेंस की खूब तारीफें की जाती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

येलो कलर के सूट-सलवार में मोनालिसा सिंपल लुक में काफी एलिगेंट दिख रही हैं. 

Pic credit: aslimonalisa

 हरे कलर की चूड़ियां पहने हुए अनोखे फैशन में उनका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है.

Pic credit: aslimonalisa

उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Pic credit: aslimonalisa

फैन्स उनके सिंपल लुक झक्कास यानी शानदार बता रहे हैं.

Pic credit: aslimonalisa

बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो एक्ट्रेस इस वक्त स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa

बता दें कि मोनालिसा की तस्वीरें औऱ वीडियोज पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More