21 FEB 2025
Credit: Instagram
प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुईं माला बेचने वालीं मोनालिसा अपनी किस्मत बदलने की कोशिश में जी जान से जुटी हैं.
मोनालिसा न सिर्फ एक्टिंग सीख रही हैं बल्कि पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. वो कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं.
मोनालिसा जल्द ही डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में नजर आएंगी. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं.
मोनालिसा ने हिंदी वर्णमाला का एक चार्ट लगाया है, जिससे वो अक्षरों की पहचान करना सीख रही हैं.
इसकी वीडियो भी उन्होंने पोस्ट की जहां वो अपने गुरुजी के साथ क,ख,ग,घ दोहराती दिखीं.
मोनालिसा का अब तक का जीवन गरीबी में बीता है. वो झुग्गी-बस्ती में रही हैं. लेकिन अब उनकी जिंदगी में बदलने वाली है.
वो अब कई कोलैबोरेशन करती हैं और इवेंट्स का भी हिस्सा बनती दिखाई देती हैं. मोनालिसा ने अपनी सादगी और खूबसूरती से खूब लाइमलाइट बटोरी है.
डायरेक्टर सनोज मिश्रा का कहना है कि वो मोनालिसा को पूरी तरह से ट्रेन करके लॉन्च करना चाहते हैं. ताकि कोई उनके हुनर पर सवाल न उठा सके.
मोनालिसा अपनी हर एक एक्टीविटी की झलक सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. देखना होगा कि उनकी ये मेहनत कितना रंग लाती है.