'स्त्री' के बाद आई 'श्मशान चंपा', 'डायन' बनकर मिला फेम, कौन है ये एक्ट्रेस?

21 Aug 2024

Credit: Instagram

बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर फिल्में बैक टू बैक पिट रही हैं. लेकिन हॉरर और सुपरनैचुरल कंटेंट ऑडियंस को लुभा रहा है.

मोनालिसा का नया शो

स्त्री 2 पर करोड़ों बरस रहे हैं. फिल्म की सुनामी ऐसी चली है कि सभी पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं. थियेटर्स में जहां 'स्त्री' का दबदबा है, वहीं टीवी पर 'मोहिनी' आ गई है.

Shemaroo उमंग चैनल पर नया सुपरनैचुरल शो आया है. नाम है 'शमशान चंपा'. ये कहानी है चंपा और विक्रम की है. लेकिन उनके प्यार को डायन मोहिनी की नजर लगी है.

20 अगस्त से शो ऑनएयर हो चुका है. प्रोमो में मोनालिसा का डायन लुक देखने के बाद फैंस एक्साइटेड थे.

मोनालिसा इससे पहले भी टीवी शो 'नजर' में डायन का रोल प्ले कर चुकी हैं. उनकी एक्टिंग, लुक्स ने फैंस को इंप्रेस किया था.

सुपरनैचुरल शो में अगर दमदार एक्टिंग के साथ ग्लैमर का तड़का लगाना हो, तो मोनालिसा परफेक्ट चॉइस हैं. तभी वो मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं.

वो कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करती थीं. फिर बिग बॉस 10 ने उनकी किस्मत बदली. तबसे उन्होंने करियर में मुड़कर नहीं देखा है.

वो कई हिट हिंदी शोज में काम कर चुकी हैं. इनमें नजर, नमक इश्क का, बेकाबू, लाल बनारसी, माता की महिमा जैसे शोज शामिल हैं.

टीवी पर सुपरनैचुरल ड्रामा हिट रहा है. नागिन, ब्रह्मराक्षस, दिव्य दृष्टि,  कयामत की रात, डायन, पिशाचिनी और सुहागन चुड़ैल शो का बज रहा.

इस फेहरिस्त में मोनालिसा का नया शो 'शमशान चंपा' भी शामिल हो चुका है. देखना होगा शो टीआरपी में क्या कमाल दिखाता है.