25 MAR 2025
Credit: Instagram
करिश्मा कपूर 90s की सुपरहिट हीरोइन हैं. लेकिन एक्ट्रेस के करियर में उनकी मां का बड़ा रोल है, उन्होंने बेटी के लिए कई छोटे-बड़े फैसले लिए हैं.
लेकिन एक बार ऐसे ही एक फैसले की वजह से करिश्मा को खून बहाना पड़ गया था. वो चोटिल हो गई थीं.
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बताया कि करिश्मा कूली नंबर वन के गाने हुस्न है सुहाना की शूटिंग के दौरान मां की जिद के आगे झुकने पर मजबूर हो गई थीं.
दरअसल, इस गाने का हुक स्टेप गोविंदा को अकेले करना था लेकिन बबीता की जिद की वजह से करिश्मा भी वो कर पाईं और वो गाना आइकॉनिक हो गया.
गणेश बोले- उस पल गोविंदा जी का सोलो होना था, लेकिन बबीता जी ने बीच में आकर कहा, 'वो अकेले क्यों कर रहे हैं?' मैंने समझाया, 'करिश्मा ने शॉर्ट्स पहने हैं; ये घुटनों का मूवमेंट है.'
उन्होंने जोर देकर कहा, 'वो करेगी. उसे दिखाओ, उससे करवाओ.' दुर्भाग्य से, डांस स्टेप के कारण करिश्मा को बहुत चोट लग गई, जिससे पूरा सेट चिंता में पड़ गया.
गणेश ने आगे बताया कि शूटिंग के दौरान उनके घुटने छिल गए थे. "मैं इतना डर गया था कि मैंने अपने असिस्टेंट को ये मूव करने को कहा और बेचारी करिश्मा मना नहीं कर सकीं.
उन्होंने वही शॉर्ट्स पहनकर ये किया, और गाने के बाद, आप देख सकते थे कि उसके घुटने छिल गए थे. गोविंदा ने तो अपनी पैंट के नीचे पैड पहने थे, लेकिन करिश्मा के पास कोई सुरक्षा नहीं थी.
हालांकि गणेश ने ये भी कहा कि बबीता जी की इसी समझ की वजह से करिश्मा और यहां तक कि करीना भी आज इतनी सक्सेसफुल हैं. दोनों बहुत हार्ड वर्किंग हैं.