कार्तिक-आदित्य संग जुड़ा नाम, अनन्या के अफेयर्स से तंग आईं मां? बोलीं- जिस दिन शादी करेगी

24 OCT 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने जबसे इंडस्ट्री में कदम रखा है, उनका नाम किसी ना किसी एक्टर के साथ जुड़ा है. 

अनन्या की डेटिंग लाइफ 

खबरें आती रही हैं कि अनन्या ने ईशान खट्टर, कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर और मॉडल वॉल्कर ब्लान्को को डेट कर चुकी हैं.

क्या कभी उनकी लगातार आती अफेयर की खबरों से मां भावना पांडे को परेशानी नहीं हुई. पूछे जाने पर उन्होंने इसका जवाब दिया. 

भावना ने बेटी को फुल सपोर्ट किया और बताया कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अनन्या का नाम किसके साथ जोड़ा जाता है. 

भावना बोलीं- जब मैं छोटी थी, तो मुझे कई लोगों के साथ जोड़ा गया था. यह सिर्फ हेडलाइन्स नहीं बन पाई. यही फर्क है. 

इसलिए, मुझे लगता है कि उसे अपनी लाइफ नॉर्मल तरीके से जीनी चाहिए, जैसा मैंने या आप में से किसी ने जिया है. जिस दिन वो शादी करने का फैसला करेगी...

और मुझसे कहेगी, उस दिन शायद मैं भावुक हो जाऊंगी और मेरी भावनाएं जाग जाएंगी. तब तक मैं बस यही चाहती हूं कि वो बस मजे करे.

भावना पांडे इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में अपना जलवा बिखेर रही हैं. 

वहीं अनन्या की बात करें तो हाल ही में वो कॉल मी बे और सीटीआरएल में नजर आई थीं. उन्हें इन दोनों ही फिल्मों के लिए खूब तारीफ मिली थी.