7 June 2024
Credit: Credit Name
बहुत कम एक्टर्स होते हैं, जिनकी किस्मत इंडस्ट्री में चमक पाती है. उन्हें लीड रोल ऑफर होते हैं और काम लगातार मिलता रहता है.
वरना ज्यादातर एक्टर्स को 1-2 शो के बाद कुछ साल काम नहीं मिलता. ऐसा एक्ट्रेस मौली गांगुली का कहना है. आजकल मौली 'जननीः AI की कहानी' में नजर आ रही हैं.
मौली ने एक इंटरव्यू में कहा- डेली शोज करने काफी मुश्किल होते हैं. आपके पास खुद के लिए समय नहीं होता है. जब कोई डेली सोप रेगुलर चल रहा होता है तो आप कमिटेड होते हैं. थोड़ा मुश्किल है.
"मैं खुद के लिए थोड़ा समय निकाल पाती हूं, लेकिन उसमें मैं कुछ खास नहीं कर पाती. हॉलीडे पर जाकर मैं रिलैक्स कर पाती हूं. मैं नाइटशूट्स भी नहीं कर सकती."
"हां, अगर कोई स्पेशल सीक्वेंस होता है तो ये भी करना पड़ता है. लेकिन मैं इसे करने के फेवर में नहीं रहती. डेली सोप के अपने नुकसान और फायदे होते हैं."
"टीवी इंडस्ट्री लीगल नहीं है. जो भी कॉन्ट्रैक्ट्स इसमें होते हैं वो वन साइडेड होते हैं. जो एक्टर्स डिमांड में रहते हैं, वही अपनी बात को कॉन्ट्रैक्ट में लिखवा सकते हैं और उनकी हर बात मानी भी जाती है."
"बिना एक्टर की मर्जी के उसके रोल तक बदल दिए जाते हैं. वहीं, अगर इस इंडस्ट्री की मैं अच्छाई बताऊं तो वो वैसे तो कम हैं, लेकिन हैं."
"आपको हर रोज यहां कुछ सीखने के लिए मिलता है. मैंने एक्टिंग डेली सोप में काम करके ही सीखी है. मैंने टीवी पर ही ज्यादा काम किया है."
"ऐसा नहीं कि बाकी के मीडियम्स पर मैंने काम नहीं किया, लेकिन जितना भी काम किया मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं. दर्शक मुझे पसंद करते हैं, मेरे काम की सराहना करते हैं, मेरे लिए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती."