फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
17 नवंबर 2022
डीप नेक फ्रॉक में 'नागिन' का सेन्शुअस अंदाज, फैंस क्लीन बोल्ड
टीवी की 'नागिन' से फेमस मौनी रॉय की अदाओं का हर कोई दीवाना है.
मौनी सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी सिजलिंग लुक्स वाली तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
हाल ही में मौनी ने कुछ तस्वीरें अपलोड की, जिस देख फैंस क्लीन बोल्ड हो गए.
मौनी डीप नेक वाली ब्लैक कलर की मिनी फ्रॉक में बेहद अमेजिंग लग रही थीं.
एक्ट्रेस का हर एक पोज काफी सेन्शुअस और टेम्प्रेचर हाई करने वाला था.
न्यूट्रल टोन के टच वाले मेकअप में मौनी अपने घर पर बैठीं काफी एलिगेंट लग रही हैं.
मौनी अपनी एक्टिंग से तो लोगों को अमेज करती ही हैं, वहीं इन फोटोज से फैंस के दिल में तहलका मचा देती हैं.
मौनी हाल ही में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आई थीं.
आपको मौनी का ये दिलकश अंदाज कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा.
ये भी देखें
नई शादी में बेहाल करोड़पति यूट्यूबर की पत्नी, खोली पोल, फिर क्यों हो गई ट्रोल?
पावर स्टार पवन सिंह को लगता है डर, क्यों कपिल शर्मा के सवाल पर झल्लाए?
9 साल छोटी पत्नी की बांहों में रोमांटिक हुआ 'TV का सुपरस्टार', लेडी लव को किया KISS
नूपुर-स्टेबिन की शादी का जश्न, कृति सेनन के BF ने लूटी लाइमलाइट, मौनी रॉय ने जमाया रंग