होटल के सामने ग‍िरीं मौनी, पार्टी करके जैसे निकलीं बाहर, हाई हील्स ने ब‍िगाड़ा बैलेंस

1 Jan

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के लिए इस बार का न्यू ईयर काफी अजीब रहा. बेस्टफ्रेंड दिशा पाटनी और पति सूरज नांबियार के साथ मौनी 31 दिसंबर की देर रात तक पार्टी करती नजर आईं.

धड़ाम से गिरीं मौनी रॉय

पर जैसे ही मौनी, पति का हाथ पकड़कर होटल से बाहर निकलीं तो वो धड़ाम से गिर गईं. ये वीडियो पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया.

मौनी जब गिरीं तो कुछ लोगों का उन्हें देखकर कहना था कि इन्होंने कुछ ज्यादा ही पी ली है. कुछ कह रहे थे कि शायद कैमरे की फ्लैश लाइट की वजह से वो गिरीं.

साथ ही कुछ लोग ये भी कह रहे थे कि मौनी ने हाई हील्स पहनी हुई हैं, इसलिए वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं और गिरीं. कुछ भी हो सकता है. 

मौनी जैसे ही गिरीं, पति सूरज ने उन्हें उठाया और संभाला. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मौनी की काफी खिल्ली भी उड़ रही है. 

बता दें कि मौनी रॉय ने रेस्त्रां खोला है. पति सूरज के साथ मिलकर वो इस रेस्त्रां को सक्सेसफुली रन कर रही हैं. काफी पैसा भी कमा रही हैं.

मौनी अक्सर ही वेकेशन पर जाते हुए स्पॉट होती हैं. अभी के लिए मौनी के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं, लेकिन नया साल इनके लिए शानदार रहे, यही दुआ करते हैं.