11 NOV
Credit: Instagram
'मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2024' की विनर रिनिमा बोराह सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं.
रिनिमा ने बताया कैसे एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें जबरदस्ती बीफ खाने और नमाज पढ़ने पर मजबूर किया था. उन्होंने काफी टॉर्चर झेला.
असमिया यूट्यूबर Aboyob Bhuyan के पॉडकास्ट में रिनिमा ने ये सनसनीखेज खुलासे किए. वो कहती हैं- पिछले 16 सालों से मैंने अब्यूज होने का ट्रॉमा झेला है.
इन सभी बुरी यादों को भुलाने में मुझे सालों लगे. हर दिन मैं खुद को समझाती हूं कि अब वो दिन खत्म हो चुके हैं.
लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जो कहते हैं सब गलती मेरी थी. तो मेरी खुद से लड़ाई फिर शुरू हो जाती है.
16 की उम्र में मैं पढ़ाई के लिए बेंगलुरु चली गई थी. मेरा पहला रिलेशनशिप एक मुस्लिम लड़के के साथ था. जब वो गालियां देता था मैं सोचती थी पेरेंट्स की तरह मेरे भले के लिए बोल रहा है.
जैसा वो मेरे साथ बर्ताव करता था मैं उसे तालिबान कहती थी. वो मुझे पीटता था. मुझे बीफ खिलाया गया. वो दिन मुझे आज भी याद है.
उसके पेरेंट्स ने मुझे बीफ खाने को मजबूर किया. मेरा नाम बदलकर आएशा हुसैन रख दिया. मुझसे नमाज भी पढ़वाते थे.
ये तकरीबन लव जिहाद जैसी परिस्थिति थी. आज वो (एक्स बॉयफ्रेंड) मेरा पॉडकास्ट देख रहा होगा. वो धमकाते हुए कहता था मुझे छोड़ोगी तो तेजाब फेंक दूंगा.
जैसे ही रिनिमा का वीडियो वायरल हुआ, उन्होंने लव जिहाद पर दिए अपने बयान से पटली मारी. धर्म के मामले को एंडोर्स ना करने की बात कही.
कमेंट बॉक्स में रिनिमा ने लिखा कि वो लव जिहाद पर ना यकीन करती हैं, ना ही उसका सपोर्ट करती हैं. इसे धार्मिक मामले में बदलने से बचें, इसका मैं समर्थन नहीं करती हूं.