8 Aug 2024
Credit: Instagram
कई बार सेट पर स्टार्स स्टोरी से हटकर रियल लाइफ में एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड बना लेते हैं. ऐसा ही कुछ मृणाल ठाकुर के साथ हुआ.
मृणाल ने Hi Nanna की चाइल्ड एक्टर कियारा खन्ना संग ऐसा बॉन्ड बनाया, जिससे उनकी जिंदगी बदल गई.
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने चाइल्ड आर्टिस्ट कियारा संग खूबसूरत रिश्ते को लेकर बात की.
मृणाल ने कहा कि 'मेरा कियारा के साथ एक खास कनेक्शन है. वो हमेशा मेरा पहला बच्चा रहेगी.'
उन्होंने ये भी कहा कि 'बायोलॉजिकली मैं जब भी मां बनूंगी. वो मेरा दूसरा बच्चा होगा. क्योंकि कियारा के साथ मेरा वो बॉन्ड बन चुका है, जो एक मां का अपने पहले बच्चे के साथ बनता है.'
मृणाल, कियारा को प्यार से यशाना और M कहती हैं. उन्होंने कियारा की तारीफ करते हुए कि 'उसे एहसास नहीं है कि उसने मुझे क्या कुछ सीखा दिया है.'
वो बहुत बेहतरीन एक्ट्रेस है, जो अपनी आंखों से सबकुछ कह जाती है. कियारा के प्रति मृणाल का ये प्यार देखकर उनके चाहने वाले भी सरप्राइज हैं.