'विराट कोहली की दीवानी', एक्ट्रेस का वायरल हुआ बयान तो आया गुस्सा, बोलीं- बस...

8 अगस्त 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम 

बॉलीवुड और साउथ में पॉपुलर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, नॉर्मली सोशल मीडिया पर चिल मूड में नजर आती हैं. मगर हाल ही में मृणाल नाराज नजर आईं. 

नाराज हुईं मृणाल ठाकुर 

मृणाल की इस नाराजगी की वजह ये है कि उनका एक पुराना बयान हाल ही में वायरल हो गया. उन्होंने ये बयान मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर दिया था.

मृणाल अपने पुराने बयान के वायरल होने से नाखुश नजर आईं और उन्होंने इसके लिए एक मीडिया पोर्टल की इसके लिए खिंचाई भी कर दी. 

बता दें, मृणाल ठाकुर ने 2022 में आई फिल्म 'जर्सी' में शाहिद कपूर के साथ काम किया था. इस फिल्म की कहानी में क्रिकेट का बड़ा रोल था. 

फिल्म में शाहिद की पत्नी का रोल कर रहीं मृणाल ने प्रमोशंस के दौरान विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था. 

उन्होंने कहा था- 'एक वक्त था जब मैं विराट कोहली की दीवानी थी. मुझे अपने भाई की वजह से क्रिकेट पसंद आया था, जो इसका बहुत बड़ा फैन है. 

मृणाल का ये पुराना इंटरव्यू हाल ही में वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसपर खूब रियेक्ट किया. मगर मृणाल इससे खफा नजर आईं. 

मृणाल ने दोबारा अपना पुराना इंटरव्यू शेयर करने वाले मीडिया पोर्टल को टैग करते हुए लिखा, 'स्टॉप इट ओके.'  मृणाल हाल ही में फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आई थीं.