एकता कपूर के शो ने बनाया स्टार, फिर छोड़ी TV इंडस्ट्री, आज साउथ की बड़ी स्टार हैं मृणाल  

4 APRIL 2024

Credit: Instagram

टीवी शो कुमकुम भाग्य की बुलबुल याद है? इस रोल को मृणाल ठाकुर ने प्ले किया था. बुलबुल के रोल ने एक्ट्रेस को पहचान दिलाई.

साउथ सिनेमा में छाईं मृणाल

टीवी से फेमस होने के बाद मृणाल ने बॉलीवुड का रुख किया. साउथ की मूवीज में भी एंट्री की. तबसे उनकी किस्मत दी बदल गई है.

आज मृणाल साउथ सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. वो बैक टू बैक साउथ स्टार्स संग फिल्में कर रही हैं. उनकी अपमकिंग मूवी द फैमिली स्टार है.

फिल्म सीतारामम मृणाल के करियर के लिए गेमचेंजर बनी. दुलकर सलमान संग उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही. उनका साउथ में फैंडम बना.

इसके बाद वो Hi Nanna में दिखीं. मृणाल ने बॉलीवुड में भी काम किया है. इनमें लव सोनिया, सुपर 30, बाटला हाउस, धमाका, तूफान, जर्सी जैसी मूवीज शामिल हैं.

लेकिन बॉलीवुड में उन्हें बड़ी पहचान नहीं मिली. साउथ की जनता से मृणाल को बेशुमार प्यार मिल रहा है. इसकी वो बेहद आभारी हैं.

मृणाल ने एक्टिंग करियर शो मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां से की थी. फिर वो अर्जुन सीरियल में दिखी. एक्ट्रेस ओटीटी पर भी छाई रहती हैं.

मृणाल करियर में हो रही ग्रोथ से काफी खुश हैं. एकता कपूर के शो से फेमस होने के बाद आज वो जिस मुकाम पर हैं वो इंस्पायरिंग हैं.