2 May 2024
Credit: Social Media
टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर फैंस के दिलों पर राज करती हैं. मृणाल हर रोल में ढल जाती हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में ग्लैमर के पीछे की रियलिटी से फैंस को रुबरु कराया. एक्ट्रेस ने बताया कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली परफेक्ट लाइफ की सच्चाई कुछ और ही होती है.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने कहा- कई बार ऐसा होता है, जब मेरा बेड से उठने का मन नहीं करता. लेकिन फिर भी मैं उठती हूं, दूसरों के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए.
मैं एक दिन, दो दिन, तीन दिन, हफ्ते या महीनों तक लो फील कर सकती हूं, लेकिन फैमिली के अलावा हमारी केयर कोई नहीं करता.
इसलिए हमें खुद को ये याद दिलाते रहना चाहिए कि अगर बुरे दिन हैं तो अच्छे दिन भी आएंगे. कभी-कभी ठीक फील ना करना बिल्कुल नॉर्मल है.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप्स को बैलेंस करना कितना चैलेंजिंग होता है? इसपर भी मृणाल ने बात की.
मृणाल का कहना है कि पार्टनर का साथ और सपोर्ट मिलना किसी भी रिश्ते में बहुत जरूरी होता है. एक्ट्रेस ने कहा- मैं जानती हूं रिश्ते निभाना मुश्किल है. इसलिए आपको सही पार्टनर की जरूरत होती है, जो आपकी जॉब के नेचर को समझ सके. आपको सपोर्ट कर सके.
एग्स फ्रीज कराने के ऑप्शन पर मृणाल ठाकुर बोलीं- मैं एग्स फ्रीज कराना चाहती हूं. मैं इस बारे में सोच रही हूं.
मृणाल ठाकुर की बात करें तो वो 31 साल की हैं. मृणाल ने अभी शादी नहीं रचाई है. एक्ट्रेस अपने मिस्टर परफेक्ट की तलाश में हैं.
वर्क फ्रंट पर मृणाल इंडस्ट्री में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक, एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीत रही हैं. एक्ट्रेस अब 'पूजा मेरी जान' फिल्म में दिखेंगी.