हाथ से जाने वाला था मौका, मेकर्स के आगे गिड़गिड़ाई एक्ट्रेस, देने पड़े कई ऑडिशन्स

31 जुलाई

Credit: Instagram

मृणाल ठाकुर बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वो किसी फिल्म को करना चाहें तो उसे मांगने से हिचकिचाती नहीं हैं.

मृणाल ने गंवा दिया था मौका

मृणाल की जल्द ही पूजा मेरी जान फिल्म  रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस ने बताया कि ये मौका उनके हाथ से जाने वाला था.

लेकिन इससे पहले कि मेकर्स किसी और को लेने की सोचते, वो फिल्म के प्रोड्यूसर के आगे भीख तक मांग बैठीं.

मृणाल बोलीं- मैंने एक फिल्म 'पूजा मेरी जान' की है, जो अभी रिलीज होनी है. लेकिन वो फिल्म कुछ ऐसी है जो मैं करना चाहती थी. 

मैं ऐसी ही हूं और मेरे साथ ऐसा ही हुआ. इसलिए, मैंने प्रोड्यूसर्स से लड़ाई की क्योंकि मुझे पता चला कि ये किरदार किसी और को मिलने वाला था.

जब मुझे पता चला कि ये फिल्म बन रही है, तो मैंने उस रोल के लिए लड़ाई लड़ी- मैंने कई ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट दिए. 

मुझे इसके लिए सचमुच भीख मांगनी पड़ी. हमने इसे 2 साल पहले शूट किया था, और उम्मीद है कि ये इस साल रिलीज हो जाएगी.

मुझे याद है कि ये 'सीता रामम' की शूटिंग का आखिरी दिन था और मुझे स्क्रीन टेस्ट के लिए अगली सुबह फ्लाइट पकड़नी थी.

मृणाल ठाकुर हाल ही में कल्कि 2898 AD में कैमियो करती दिखी थीं. एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया था.