खेती-किसानी करना चाहती है मशहूर एक्ट्रेस, बचा रही पैसे, लक्ष्य से बस एक कदम दूर

4 Aug 2024

Credit: Mrunal thakur

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आखिरी बार 'कल्कि 2898 एडी' में कैमियो रोल में नजर आई थीं. फिल्म 'हाय पापा' के लिए भी ये चर्चा में आई हुई हैं. 

खेती करना चाहती हैं मृणाल

फिल्म के प्रमोशन्स में अक्सर एक्ट्रेसेस को अपने फ्यूचर पर बात करते देखा गया है. हाल ही में Galatta Plus में मृणाल ने बताया कि वो खेती-किसानी करना चाहती हैं. 

ऐसा नहीं है कि वो एक्टिंग छोड़ पूरी तरह खेती-किसानी में खुद को इन्वॉल्व करेंगी. पर इतना जरूर मृणाल ने बताया है कि वो एक जमीन लेने की प्लानिंग कर रही हैं.

मृणाल ने कहा- मैं अपने कपड़ों पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करता हूं. मुझे लगता है कि 2000 रुपये भी क्यों कपड़ों पर खर्च करने हैं. मैं जितने भी कपड़े पहनती हूं, सारे बाहर से सोर्स करती हूं.

"मैंने आजतक जो सबसे ज्यादा पैसे कपड़ों पर खर्च किए हैं वो 2000 रुपये हैं. इसके लिए भी मैं सोचती हूं कि ये काफी ज्यादा हैं. मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा महंगा कपड़ा खरीदना बेकार है, क्योंकि आप उसको बार-बार नहीं पहन सकते हो."

"ब्रैंडेड कपड़ों पर पैसे खर्च करना बेकार है. मैं पैसों को खाने पर खर्च करना ज्यादा पसंद करती हूं. या फिर पेड़ खरीद लेती हूं. मुझे घर खरीदना है. एक जमीन खरीदनी है, जिसपर मैं खेती-किसानी कर सकूं."

"अपनी जमीन पर उगी हुई चीजें खा सकूं. मैं काफी समय से फार्मिंग करने की प्लानिंग कर रही हूं, जिसके लिए मैं पैसे भई बचा रही हूं."