7 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत पार्टी के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अंबानी के जश्न में बॉलीवुड सितारे हों या क्रिकेटर्स, हर किसी ने जमकर डांस किया.
जश्न का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सलमान खान संग डांस करते दिख रहे हैं.
अनंत के संगीत पर सलमान ने उन्हीं की फिल्म के गाने 'जुम्मे की रात' पर जबरदस्त डांस किया. रणवीर सिंह भी फुल एनर्जी में डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आए.
फैंस सरप्राइज तब हुए जब उन्होंने ढोल पर हार्दिक पांड्या, एम एस धोनी, और श्रेयस अय्यर को भी डांस करते हुए देखा.
सभी खिलाड़ी सलमान संग ढोल पर ऐसे थिरके कि देखने वाले बस देखते रह गए. इस दौरान अनंत अंबानी और आकाश अंबानी भी बेहद खुश नजर आए.
फैन्स भी बॉलीवुड सितारों संग क्रिकेटर्स को थिरकता देख काफी खुश हैं. फैन्स सलमान और क्रिकेटर्स पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं.