अनंत-राधिका की शादी: पूजा में साक्षी संग पहुंचे धोनी, जाह्नवी ने बॉयफ्रेंड के साथ ली एंट्री 

11 July 2024

Credit: Yogen Shah

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 10 जुलाई को अंबानी परिवार ने कपल के लिए स्पेशल पूजा रखी.

अंबानी परिवार की पूजा 

अंबानी परिवार की पूजा में बॉलीवुड, क्रिकेट और राजनीति जगत के कई सितारे पहुंचे. 

पूजा में क्रिकेट के लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी  वाइफ साक्षी धोनी संग शामिल हुए.

खास मौके पर एक ओर जहां धोनी ने ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहना था. वहीं साक्षी लैवेंडर कलर के सूट में बेहद प्यारी लगीं.

मिस्टर एंड मिसेज धोनी ने जैसे ही एंट्री ली. सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. यूं कहें कि अंबानी परिवार के जश्न में दोनों की जोड़ी छा गई.

दूसरी ओर बॉलीवुड डीवा जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पूजा में पहुंचीं. पूजा पर वो मल्टी कलर के लहंगे में कहर ढाती दिखीं. 

अंबानी परिवार के जश्न में एक बार फिर शिखर, जाह्ववी का ध्यान रखते दिखे. एक्ट्रेस पैप्स के लिए पोज दे रही थीं. वहीं वो दूर से उन्हें देख रहे थे.