10 FEB 2025
Credit: Instagram
एमटीवी रोडीज XX फेम एक्ट्रेस उर्वी शेट्टी ने एक शॉकिंग रेवेलेशन किया है. उन्होंने अपने भयानक कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस का खुलासा किया.
उर्वी ने बताया कि एक बार उन्होंने एक ऑडिशन दिया था, जहां उन्हें काम के बदले समझौता करने के लिए कहा गया था. उसके बाद जो हुआ वो और भी भयानक था.
उन्होंने खुद को एक बेडरूम जैसी दिखने वाली जगह पर पाया, जिसे मोमबत्तियों से सजाया गया था, जिसने उनके दिमाग में तुरंत खतरे की घंटी बजा दी.
उर्वी ने कहा, "मुझे कास्टिंग काउच का बहुत बुरा अनुभव हुआ, जहां मुझे समझौता करने के लिए कहा गया. वहां मोमबत्तियों के साथ एक पूरा बेडरूम सेटअप था.
जब मैंने उस व्यक्ति से कहा कि मैं केवल साफ-सुथरे काम में ही दिलचस्पी रखती हूं, तो उसने कहा कि ऐसा किए बिना मुझे काम नहीं मिल सकता.
खतरे को भांपते हुए ही उर्वी तुरंत उस जगह से भाग गईं, लेकिन उनकी परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई. भागते समय उन्होंने देखा कि एक कार उसका पीछा कर रही है.
कुछ ही देर बाद, एक आदमी बाहर निकला और उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में खींचने की कोशिश करने लगा. अपनी पूरी हिम्मत जुटाते हुए, उर्वी ने खुद को संभाला और भागने में कामयाब रहीं.
इस भयानक इंसीडेंट ने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया था. उर्वी बोलीं कि इस हादसे को सहने के लिए उन्होंने कई दिनों तक खुद को कमरे में बंद रखा था.
हालांकि इस इंसीडेंट के बाद उर्वी और स्ट्रॉन्ग होकर उभरीं. अब वो खुलकर पब्लिक में अपने एक्सपीरियंस पर बात करती हैं और सबको अवेयर करती हैं.