Ex पर लगाए चीटिंग के आरोप, दोस्त को दिया धोखा, कैसे Splitsvilla विनर बनीं आकृति?

12 Aug

Credit: Social Media 

इंडिया के मोस्ट पॉपुलर डेटिंग शो एमटीवी स्प्लिट्सविला-15 को अपना विनर मिल चुका है. अकृति नेगी और जशवंत बोपन्ना इस साल शो के विनर बने हैं.

कौन है स्प्लिट्सविला का विनर?

11 अगस्त रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले  हुआ, जिसमें आकृति और जशवंत ने हर्ष अरोड़ा और रुषाली यादव को हराकर शो के विनर का टाइटल अपने नाम किया. हालांकि, दोनों कपल्स के स्टंट के बीच सिर्फ 5 सेकंड का अंतर था. 

शो की विनर आकृति की बात करें तो वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. आकृति की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. 

स्प्लिट्सविला-15 से पहले आकृति स्टंट बेस्ड शो रोडीज में भी नजर आई थीं. रोडीज से ही आकृति को पहचान मिली थी. 

आकृति के गेम की बात करें तो स्प्लिट्सविला 15 की वो पहले दिन से ही सबसे पॉपुलर और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं. 

आकृति ने हमेशा फ्रंट फुट पर रहकर गेम खेला. हर टास्क में उन्होंने अपना 100% दिया और ज्यादातर टास्क में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जीत हासिल की. 

शो में आकृति को जशवंत बोनप्पा में नया प्यार मिला. गेम के साथ दोनों का प्यार भी शो में परवान चढ़ा. देखते ही देखते आकृति और जशवंत स्प्लिट्सविला 15 के सबसे स्ट्रॉन्ग कपल बन गए. 

हालांकि, अपनी जर्नी में आकृति और जशवंत ने काफी उतार-चढ़ाव भी देखे. गेम में आगे बढ़ने के लिए आकृति ने अपनी बेस्ट फ्रेंड अनिका के कनेक्शन को ही बाहर कर दिया. 

बेस्ट फ्रेंड को धोखा देने पर पूरा विला आकृति और जशवंत के खिलाफ हो गया, लेकिन दोनों ने हिम्मत नहीं हारी. टास्क जीतकर कपल ने हमेशा खुद को सेव किया. 

शो में आकृति का सामना उनके एक्स बॉयफ्रेंड सचिन शर्मा से भी हुआ. शो में आकृति ने अपने एक्स पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था.

आकृति का कहना था कि सचिन रिलेशनशिप में होने के बावजूद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के कॉन्टैक्ट में थे. वहीं दूसरी ओर सचिन ने भी आकृति पर उन्हें चीट करने का आरोप लगाया था. 

 लेकिन आकृति कभी कमजोर नहीं पड़ीं. शुरुआत से उनका फोकस ट्रॉफी जीतने पर था और इस जीत के बीच जो भी अड़चन बना उन्होंने अपनी चालाकी से हर किसी को साइड किया.  

स्प्लिट्सविला 15 की विनर बनकर आकृति बेहद खुश हैं. अपनी जीत पर आकृति ने कहा- मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर सकती. जर्नी इमोशंस की रोलर-कोस्टर की तरह रही. वैसे आकृति की जीत की बधाई.