14 JULY
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट का हाल ही में स्वागत किया.
मुकेश-नीता के छोटे बेटे अनंत अंबानी संग सात फेरे लेने के बाद राधिका की विदाई सेरेमनी हुई जहां वो काफी इमोशनल होती दिखीं.
लेकिन इस भावुक पल में नई दुल्हन राधिका ही नहीं बल्कि उनके साथ ससुर मुकेश अंबानी के आंसू भी छलक पड़े.
मुकेश अंबानी के भावुक पल का गवाह बना ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसे देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है.
वीडियो में राधिका हाथ में लक्ष्मी जी लिए पति अनंत अंबानी के साथ विदा होती दिखीं.
उनके साथ साथ ससुर मुकेश अंबानी भी अपने आंसुओं को पोंछते और सभी को हाथ जोड़कर नमस्कार कर चलते दिख रहे हैं.
राधिका-अनंत की इस ग्रैंड शादी की तैयारियां लगभग साल भर से चल रही थीं. यहां दुनियाभर के सेलेब्स कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे.
राधिका ने अनंत के साथ 12 जुलाई को फेरे लिए, जिसके अगले दिन कपल की आशीर्वाद सेरेमनी हुई.
14-15 जुलाई को राधिका-अनंत की रिसेप्शन पार्टी है. हालांकि सेलिब्रेशन इसके बाद लंदन में भी चलेगा.