मामा अनंत की शादी की रस्में, भांगड़ा-ढोल पर झूमे मुकेश अंबानी के नाती-पोते

3 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है. 3 जुलाई को दोनों का मामेरु फंक्शन हुआ, जिसमें कपल के पूरे परिवार ने धूम मचाई.

अनंत-राधिका की शादी का जश्न

अब इस फंक्शन से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी के नाती कृष्णा को ढोल पर नाचते हुए देखा जा सकता है. उनके सामने लोग भांगड़ा कर रहे हैं.

राधिका और अनंत के मामेरु फंक्शन में अंबानी परिवार के रिश्तेदार शामिल हुए. मेहमानों के स्वागत में ढोल के साथ-साथ भागड़ा की परफॉरमेंस भी हुई.

इस दौरान ईशा अंबानी के बेटे और मुकेश अंबानी के नाती कृष्णा को ढोल पर नाचते देखा गया. 2 साल के नन्हे कृष्णा का ये डांस बेहद क्यूट था.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स नन्हे कृष्णा को क्यूट बता रहे हैं. मामेरु फंक्शन की बात करें तो इसमें दूल्हा-दुल्हन के मामा उन्हें गिफ्ट और आशीर्वाद देने आते हैं.

राधिका और अनंत के मामेरु फंक्शन में नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल भी शामिल हुईं. मुकेश और नीता अंबानी ने उनका स्वागत आरती और टीके से किया.

इस फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पहुंचीं. कपल को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का सेलिब्रेशन 12 से 14 जुलाई तक चलने वाला है. मुंबई में हो रही इस शादी में कई बड़े सितारे शामिल होंगे.