अनंत की शादी: बारात‍ियों संग आईं अनन्या ने किया कुछ ऐसा, मुकेश अंबानी देखने लगे

12 July 2024

Credit: Yogen Shah

बस कुछ देर का इंतजार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करके हमेशा के लिए हो जाएंगे.

अनंत-राधिका की शादी 

अंबानी परिवार सजधजकर घर की छोटी बहूरानी राधिका मर्चेंट को विदा कराने के लिए वेन्यू पर पहुंच गया है. 

अनंत-राधिका की शादी में अनन्या पांडे येलो कलर के लहंगे में बेहद गॉर्जियस लगीं. 

अनन्या ने अपनी चोली की बैक पर 'अनंत ब्रीगेड' लिखवाया हुआ था. उन्होंने फुल टशन के साथ मैसेज को पैप्स के कैमरे पर फ्लॉन्ट किया.

अनन्या ने जैसे ही वेडिंग वेन्यू पर एंट्री ली. मुकेश अंबानी ने गले लगाकर उनका वेलमक किया. इसके बाद उन्होंने अपनी चोली पर लिखी खास टैग लाइन को मुकेश अंबानी को भी दिखाया.

अनन्या अपनी आउटफिट को लेकर आकाश अंबानी से भी कुछ बात करती दिखीं. मुकेश अंबानी वहां खड़े होकर उन्हें देखते ही रह गए. ऐसा लगा जैसे अनन्या का आउटफिट उनके लिए बड़ा सरप्राइज है.

वहीं अनन्या पांडे की बेस्टी शनाया कपूर ब्लू कलर के लहंगे में अदाओं का जलवा दिखातीं. अनन्या की तरह उनकी चोली की बैक पर भी 'अनंत ब्रीगेड' लिखा हुआ था. 

अनंत अंबानी की शादी में लड़केवाले पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं. अर्जुन कपूर ने शादी में सिल्वर कलर के शाइनी कुर्ता-पायजामा में एंट्री ली.

कुर्ता-पायजामा पर चश्मा लगाकर अर्जुन एकदम टशन में नजर आए. उन्होंने कुर्ते की बैक पर 'मेरे यार की शादी' लिखा हुआ है. 

अर्जुन कपूर की तरह बोनी कपूर के कुर्ते पर भी 'मेरे यार की शादी' लिखा दिखा. 

मीजान जाफरी, अनंत-राधिका की शादी में  रेड कलर के कुर्ता-पायजामा में पहुंचे. उन्होंने अपने कुर्ते की बैक पर DDC लिखवाया हुआ है. DDC का फुलफॉर्म (दूध के धूले छोकरे) है. 

वीर पहाड़िया ने भी खास मौके के लिए रेड कलर का कुर्ता पहना. उनके कुर्ते पर भी DDC मैसेज लिखा हुआ है. 

आनंत और राधिका की शादी अंबानी फैमिली में ढेर सारी खुशियां लेकर आई है. सबके चेहरे की खुशी बता रही है वो छोटी बहू के जोरदार वेलकम को तैयार हैं.