सोनाक्षी के गुस्से का मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- उन्हें बदनाम करने का इरादा...

17 DEC

Credit: Instagram

एक्टर मुकेश खन्ना फिर चर्चा में हैं. उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने का जिम्मेदार शत्रुघ्न सिन्हा को ठहराया था.

मुकेश का सोनाक्षी को जवाब

एक्टर ने कहा था- इसमें सोनाक्षी की गलती नहीं थी. ये उनके पिता की मिस्टेक है. क्यों उन्होंने बच्चों को रामायण के बारे में नहीं सिखाया? क्यों वो इतने मॉर्डन हो गए?

मुकेश खन्ना की इन बातों का सोनाक्षी ने करारा जवाब दिया था. एक्टर को उनकी परवरिश पर सवाल उठाने पर खरी खोटी सुनाई थी.

सोनाक्षी के रिएक्शन पर अब मुकेश खन्ना ने चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में बताया कि उनका किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था.

वो कहते हैं- मुझे हैरानी होती है सोनाक्षी ने रिएक्ट करने में इतना वक्त लिया. मैं जानता था उनका नाम लेकर मैं उन्हें नाराज कर रहा था.

लेकिन मेरा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई बुरा इरादा नहीं था. उनके पिता मेरे सीनियर हैं. मेरा उनके साथ बहुत अच्छा संबंध है.

मैं आज की जेनरेशन के बारे में रिएक्ट कर रहा था जिन्हें Genz कहते हैं. ये लोग गूगल वर्ल्ड और मोबाइल फोन्स के गुलाम बन चुके हैं.

उनकी नॉलेज विकीपीडिया तक सीमित है. यूट्यूब पर सोशल इंट्रैक्शन होता है. मेरे सामने सोनाक्षी का हाई-फाई केस था जिसका इस्तेमाल मैं दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था.

हमारे कल्चर, संस्कृति और इतिहास में बहुत बड़ा ज्ञान समाहित है. इसे आज के हर युवा को जानना चाहिए, साथ ही गर्व के साथ महसूस करना चाहिए. बस इतना ही.