'क्यों अपनी लंका में आग लगा रहे हो', मुकेश खन्ना से बोले यूजर्स, हो रहे जमकर ट्रोल

17 DEC 2024

Credit: Instagram

महाभारत में भीष्म पितामह और शक्तिमान जैसे किरदार निभाकर हाउसहोल्ड नेम बने मुकेश खन्ना की इन दिनों जमकर किरकिरी हो रही है. वो ऑनलाइन हेट का शिकार हो रहे हैं.

मुकेश हुए ट्रोल्स का शिकार

हाल ही में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के एक पुराने वीडियो पर कमेंट किया, जहां सोनाक्षी रामायण से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाई थीं. 

मुकेश ने कहा था कि अगर वो शक्तिमान होते तो बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का पाठ जरूर पढ़ाते. पता नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को ये क्यों नहीं सिखाया. 

इस पर सोनाक्षी ने भी रिएक्शन देते हुए उन्हें करारा जवाब दिया, लिखा- आप भगवान राम के सिखाए सबक को भूल गए हैं. अगर भगवान राम मंथरा, कैकई और रावण को माफ कर सकते थे तो आप भी इसे भुला सकते थे. 

आगे सोनाक्षी ने चेतावनी देते हुए लिखा था कि याद रखिएगा कि मेरे माता-पिता की परवरिश और उनकी दी हुई वैल्यूज की वजह से ही मैंने आपको इतने सम्मान से जवाब दिया है.

सोशल मीडिया पर मुकेश के स्टेटमेंट के साथ सोनाक्षी का रिएक्शन भी खूब वायरल हुआ, एक्टर की बात सुन हर कोई हैरान रह गया. 

वहीं कई यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा, कमेंट कर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और लिखा- बोलना नहीं चाहिए पर इसलिए शायद ये सिंगल हैं.

कई और ने लिखा- अगर कोई अपना नाम डुबोने के लिए मशहूर होगा तो वो यही मुकेश खन्ना हैं, अपनी ही लंका में आग लगा रहे. 

कुछ यूजर्स ने उनके लगातार आते फायर बयानों को पॉइंट आउट करते हुए लिखा- इन्हें जरूर महिलाओं से दिक्कत है, लाइमलाइट में रहने के लिए इतना भी क्या बोलना?