रामायण के सवाल पर सोनाक्षी की हुई थी किरकिरी, मुकेश खन्ना बोले- शत्रुघ्न की गलती...

16 DEC

Credit: Instagram

लेजेंडरी एक्टर मुकेश खन्ना अपनी बातों को बिना फिल्टर किए दुनिया के सामने रखते हैं. अपने तीखे बयानों के कारण कई बार वो ट्रोल हुए हैं.

मुकेश खन्ना का अटैक

एक बार फिर मुकेश खन्ना अटैकिंग मोड़ में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को निशाने पर लिया. कहा कि सोनाक्षी को रामायण की जानकारी न होने के जिम्मेदार शत्रुघ्न हैं.

अपनी इस बात को शक्तिमान के रिवाइवल से जोड़ते हुए उन्होंने कहा- 1970s के बच्चों से ज्यादा आज की जेनरेशन को शक्तिमान की गाइडेंस की जरूरत है.

आज के बच्चे इंटरनेट में फंस चुके हैं. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड संग घूमने से फुरसत नहीं. वो तो दादा-दादी के नाम भी नहीं जानते.

एक लड़की तो ये भी नहीं बता पाई कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए थे. मुकेश खन्ना ने कबूला कि उनका इशारा सोनाक्षी की तरफ है.

वो कहते हैं- सोनाक्षी के शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी होने के बावजूद वो विवाद हुआ था. उनके भाई का नाम जबकि लव और कुश है.

लोगों को गुस्सा आया कि सोनाक्षी इतना भी नहीं जानतीं. लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं  थी. ये उनके पिता की मिस्टेक है. क्यों उन्होंने बच्चों को रामायण के बारे में नहीं सिखाया?

क्यों वो इतने मॉर्डन हो गए? अगर मैं आज शक्तिमान होता तो बैठकर इंडियन कल्चर और सनातन धर्म के बारे में समझाता.

KBC 11 में सोनाक्षी से पूछा गया था हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे? एक्ट्रेस ने जवाब देने के लिए लाइफलाइन ली थी. उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा था. अमिताभ भी हैरान हुए थे.