14 JAN 2025
Credit: Instagram
14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक्टर मुकेश खन्ना ने भी सभी को बधाई दी और इसका महत्व समझाया.
मुकेश ने महाभारत शो से 'भीष्म पितामह के प्राणत्याग' की एक तस्वीर पोस्ट की, और इसके पीछे की कहानी बताई.
मुकेश ने लिखा- सूर्य देव के उतरायण होने पर मकर में प्रवेश करना, समरसता का पर्व मकर संक्रांति और महाकुम्भ की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसी दिन पितामह भीष्म ने अपने प्राण त्यागे थे. जो उन्होंने युद्ध के समय, कुरुक्षेत्र के मैदान में, 58 दिन तक रोक कर रखे थे.
उनके पास पिता शांतनु का दिया इच्छा मृत्यु का वरदान था. माता सत्यवती ने भी उस समय कहा था कि अब भीष्म जैसा पुत्र कभी नहीं पैदा होगा. ना भूतो ना भविष्यति!
इतने महान थे भीष्म! मेरी तरफ से, इस पावन अवसर की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं, जिनको अपना तुच्छ शरीर देकर उस महान आत्मा को जीने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दें, मुकेश खन्ना ने बीआर चोपड़ा के महाभारत टीवी शो में भीष्म पितामह का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें आज भी जाना जाता है.
मुकेश के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट करके कह रहे हैं कि उनसे बेहतर कोई भीष्म का किरदार नहीं निभा सकता है.
मुकेश को भीष्म पितामह के किरदार के अलावा सुपरहीरो सीरीज शक्तिमान के लिए भी जाना जाता है. फिलहाल वो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए काफी एक्टिव हैं.