पास बैठे रहे कपिल शर्मा, लेकिन नहीं किया दुआ-सलाम, देखकर फि‍र भड़के मुकेश खन्ना

16 DEC

Credit: Instagram

मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना अपनी बात खुलकर रखते हैं. चाहे वो कपिल शर्मा हो या रणवीर सिंह, किसी पर भी अपनी भड़ास निकालने से पीछे नहीं हटते.

कपिल पर भड़के मुकेश खन्ना

एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें कभी द कपिल शर्मा शो के निर्माताओं ने अप्रोच नहीं किया. लेकिन अगर वो करते तो भी कपिल के शो में नहीं जाते.

मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को अश्लील बताया. उनके मुताबिक, कपिल ने कभी उन्हें कोई संपर्क नहीं किया. इसकी वजह उनका ईगो या शर्मिंदगी हो सकती है.

ए्क्टर ने खुलासा किया कि एक अवॉर्ड फंक्शन में कपिल ने उन्हें इग्नोर किया था. जबकि कपिल उनके बगल में ही बैठे हुए थे.

दोनों करीबन 10 मिनट तक एकसाथ बैठे हुए थे. इस दौरान न ही कपिल ने उनसे मुलाकात की और ना ही उन्हें हैलो-हाय कुछ कहा.

मुकेश खन्ना को कॉमेडियन का ऐसा बिहेवियर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. उनका कहना है कपिल के अंदर शिष्टाचार तक नहीं हैं.

मुकेश ने कपिल को बिग बी का उदाहरण देते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज भी प्यार से ग्रीट करते हैं. भले ही उन्होंने साथ काम किया हो या नहीं.

उन्होंने कपिल के कॉमेडी स्टाइल पर तंज कसा. रामायण शो के एक्टर अरुण गोविल संग कपिल का एक मजाक मुकेश को चुभा है. इसे उन्होंने अपमानजनक माना है.

रामायण स्पेशल एपिसोड में कपिल ने अरुण गोविल से अंडरवियर को लेकर सवाल किया था, इसका एक्टर ने शालीनता से जवाब दिया. लेकिन मुकेश खन्ना को उनका ये ह्यूमर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

वो कहते हैं- भले ही लोग कपिल के जोक्स पर लोग हंसते हैं, लेकिन मुझे इसमें कोई शालीनता नहीं दिखती है.