18 DEC
Credit: Instagram
मुकेश खन्ना के बाद कौन अगला शक्तिमान बनेगा, ये बड़ा सवाल है. रणवीर सिंह ये रोल करना चाहते हैं, मगर मुकेश खन्ना की तरफ से हरी झंडी उन्हें नहीं मिल रही है.
मुकेश को मनाने के लिए रणवीर ने उनसे दो बार पर्सनली मुलाकात भी की. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.
मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में इस मीटिंग के लिए रणवीर सिंह को 3 घंटे इंतजार कराने से इनकार किया. बताया ये प्लान्ड मीटिंग थी.
उन्होंने माना कि रणवीर का न्यूड फोटोशूट कराना उनके शक्तिमान बनने के आड़े आया है. मुलाकात में दोनों के बीच इस पर भी बात हुई थी.
मुकेश खन्ना ने बताया कि रणवीर ने मुझसे मीटिंग के दौरान कहा था कि मेरे साथ तो धोखा हुआ था, मुझे पता भी नहीं चला था. मैं इधर-उधर शूट कर रहा था.
मुझे रणवीर की बात सुनकर उनसे सहानुभूति हुई. लेकिन बाद में उनका स्टेटमेंट आया कि न्यूड फोटोशूट के दौरान वो कंफर्टेबल थे.
तब मैंने कहा भी था कि आप भले ही ऐसे शूट्स को लेकर कंफर्टेबल हों, लेकिन हम नहीं हैं. आप बाथरूम में जाकर ये सब करिए.
अगर आपके साथ धोखा हुआ था तो आपने क्यों उस आदमी पर केस नहीं किया. मैं होता तो केस करता. रणवीर ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक वो तस्वीरों के लिए कुछ नहीं बोल सकते.
मुकेश खन्ना ने बताया उन्होंने रणवीर को कहा कि तुम किल्विश, आर्यमान का रोल कर सकते हो. लेकिन वो कुछ समझने को तैयार नहीं थे. वो बस शक्तिमान बनना चाहते थे.