22 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने एकता कपूर के बनाए शो 'कहानी हमारे महाभारत की' पर बात की है.
मुकेश ने बताया कि इस शो में एक्टर्स के लुक और परफॉरमेंस से वो खास खुश नहीं थे. ये बात उन्होंने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी कही थे.
ये शो जनता को पसंद न आने पर बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, 'अगर आप एकता कपूर के शो में पांडवों और उनकी कॉस्टयूम को देखें, तो वो मॉडल्स जैसे लग रहे थे. अपनी बॉडी एक्सपोज कर रहे थे.'
'भीम, भीम के जैसे नहीं लग रहे थे, न ही अर्जुन, अर्जुन के जैसे. अगर आप उन पांचों को साथ देखेंगे तो बता ही नहीं पाएंगे कि कौन, कौन है. शो की कास्टिंग अच्छे से नहीं हुई थी.'
शो में रॉनित रॉय ने भीष्म का रोल निभाया था. इसे लेकर मुकेश ने कहा, 'जब सीरियल आया तो उनके माथे पर पट्टी बंधी थी. वो भीष्म कम, सिकंदर लग रहा था. पितृ भक्ति नहीं थी.'
'किरदार को जब आप देखें तो अंदर से विश्वास होना चाहिए. मुझे वो महसूस नहीं हुआ. पहले महाभारत पढ़ो. आपको उस किरदार को जीना होगा.'
मुकेश ने बताया, 'मैंने एकता से कहा था तूने महाभारत का सत्यानाश पर दिया. उसमें द्रौपदी को टैटू था. मैं वो देखकर भड़क गया था. उस शो में कोई ईमानदारी नहीं थी.'
'कहानी हमारे महाभारत की', साल 2008 में टीवी पर आया था. इसमें अनीता हसनंदानी, गौतम गुलाटी, हर्षद चोपड़ा समेत कई जाने-माने एक्टर्स ने काम किया था.