राधिका का अंबानी परिवार में वेलकम, मुकेश-नीता अंबानी की फैमिली फोटो आई सामने

7 Mar 2024

Credit: Instagram

6 मार्च को एक बार फिर जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन को सेलिब्रेट किया गया. 

अंबानी फैमिली की परफेक्ट फोटो

नीता और मुकेश अंबानी ने धूमधाम के साथ राधिका का परिवार में स्वागत किया.

सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार की नई फोटो शेयर की गई है, जिसमें घर के बड़ों के साथ राधिका और अनंत काफी खुश दिख रहे हैं. 

ईशा, राधिका और श्लोका के साथ नीता अंबानी के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. वहीं दोनों बेटों और दामाद के साथ मुकेश अंबानी मुस्कुराते दिख रहे हैं. 

अंबानी परिवार के बच्चे तस्वीर की खूबसूरती में चार चांद लगाते दिखे. 

देश की रॉयल फैमिली का हर इवेंट उनके पेट डॉग के बिना अधूरा रहता है. इसलिए फैमिली पिक्चर में उन्होंने उसे साथ रखा. 

प्री-वेडिंग बैश में राधिका ने पिंक और ऑरेंज कलर का गुजराती लहंगा पहना था, जिसमें वो अपनी सादगी और खूबसूरती से सभी पर गहरी छाप छोड़ती दिखीं.