'महेश भट्ट की गोद में थीं आलिया, तब से स्ट्रगल कर रहा हूं', एक्टर का छलका दर्द

14 Jan 2025

Credit: Instagram

'मुक्काबाज' फिल्म के एक्टर विनीत कुमार सिंह ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी है. बातचीत में उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी जिक्र किया और अपनी स्ट्रगल स्टोरी बयां की.

एक्टर विनीत कुमार सिंह का दर्द

विनीत से जब पूछा गया कि उनकी नेपोटिज्म के मुद्दे पर क्या राय है, तो एक्टर ने कहा कि उन्हें इस बहस से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका मानना है कि जो बच्चे फिल्मी घरों में पैदा होते हैं वो काफी खुशनसीब होते हैं.

ये उनका नसीब था कि वो एक ऐसे घर में पैदा हुए जहां उनके पिता एक मैथ टीचर थे और मां हाउसवाइफ रहीं. विनीत ने आगे आलिया भट्ट के एक किस्से का भी जिक्र किया. 

विनीत साल 2007 में आलिया की बहन पूजा भट्ट की फिल्म 'धोखा' में काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ये वो वक्त था जब वो सबकुछ छोड़कर बनारस जाने का सोच चुके थे.

विनीत ने कहा, 'मुझे याद है मैं धोखा फिल्म कर रहा था. ये वो दौर था जब मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है, तो मैं बनारस चला गया. 7-8 साल तक कुछ नहीं हो रहा था.'

'हम लोग शूटिंग के लिए उदयपुर जा रहे थे, आलिया उस दौरान उतनी छोटी थीं कि वो महेश भट्ट की गोद में बैठी थीं. मैं तब भी संघर्ष कर रहा था, और आज भी कर रहा हूं.'

विनीत ने आगे समझाया, 'आलिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं लेकिन जब आपको सही समय पर मौके मिलते हैं तो आपकी जिंदगी बदल जाती है.'

इन सभी बातों के बीच एक्टर अपने स्ट्रगल को लेकर इमोशनल भी हो गए. विनीत कुमार को मुक्काबाज फिल्म के लिए जाना जाता है.

वो अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में भी दिखे थे. बात करें उनकी आने वाली फिल्म की तो वो सनी देओल की फिल्म 'जाट' में नजर आएंगे.