मुमताज की पाकिस्तान ट्रिप को फवाद ने बनाया था खास, बुक किया पूरा रेस्टोरेंट, फिर...

6 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सीनियर एक्ट्रेस मुमताज का रिश्ता बॉलीवुड से लेकर पाकिस्तानी सिनेमा से भी है. कई बार मुमताज पड़ोसी मुल्क में छुट्टियां बिता चुकी हैं.

मुमताज ने की फवाद की तारीफ

कुछ वक्त पहले भी मुमताज पाकिस्तान गई थीं. यहां उन्होंने सिंगर राहत फतेह अली खान की परफॉरमेंस एन्जॉय की थी. साथ ही एक्टर फवाद खान भी उनसे मुलाकात के लिए आए.

जूम संग इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि राहत की तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने एक्ट्रेस के लिए परफॉर्म किया था. फवाद खान ने उनके लिए पूरा रेस्टोरेंट बुक कर दिया था.

एक्ट्रेस ने कहा, 'जब हम मिले राहत साहब की तबीयत ठीक नहीं थी. लेकिन उन्होंने जिद्द की कि वो मेरे लिए गाएंगे. मुझे बहुत स्पेशल लगा. मुझे लगा अभी भी मैं मुमताज हूं.'

मुमताज ने आगे बताया, 'पता है उन्होंने (फवाद) ने मेरे लिए क्या किया? उन्होंने मेरे लिए पूरा रेस्टोरेंट बुक करवा लिया था. फवाद, उनकी पत्नी और बच्चा बस वहां ये ही लोग मेरे साथ थे.'

मुमताज ने पाकिस्तानी सितारों के साथ बिताए अपने वक्त की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें उन्हें लेजेंडरी गायक गुलाम अली की गजल सुनते भी देखा गया था.

फवाद खान की बात करें तो इन दिनों उन्हें अपनी सीरीज 'बरजख' में देखा जा रहा है. इस सुपरनेचुरल मिस्ट्री शो में उनके साथ एक्ट्रेस सनम सईद ने काम किया है.