डोंगरी पहुंची ब‍िग बॉस की ट्रॉफी, मुनव्वर ने पूरा किया वादा, स्वागत करने आए लाखों

29 JAN 2024

Credit: Yogen Shah

बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी शो जीतने के बाद अपने बर्थप्लेस डोंगरी पहुंचे हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन को देखकर फैंस क्रेजी होते दिखे.

मुनव्वर का ग्रैंड वेलकम

मुनव्वर ने शो में कई बार डंके की चोट पर कहा था बिग बॉस की ट्रॉफी तो डोंगरी ही आएगी. आखिरकार उनकी ये बात सच हुई.

डोंगरी में मुनव्वर अपनी जीत को सेलिब्रेट करने पहुंचे. अपने फैंस से मिले. उन्हें देख लोग एक्साइटेड हो गए. सबने मुनव्वर को घेर लिया.

जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं मुनव्वर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी मुन्ना, मुनव्वर चिल्लाने लगे.

अपने लिए जुटी लाखों की तादाद में भीड़ देख कॉमेडियन खुशी से गदगद हो गए. मुनव्वर ने अपनी गाड़ी के अंदर से बीबी 17 की ट्रॉफी को फ्लॉन्ट किया.

मुनव्वर ने उन्हें जिताने के लिए फैंस का अभिवादन किया. फैंस को देखकर उन्होंने हैंड वेव किया. कॉमेडियन के डोगंरी पहुंचने का वीडियो वायरल हो रहा है.

मुनव्वर की बहनें डोंगरी में रहती हैं. बीबी फिनाले में उनकी बहनें अपने भाई को सपोर्ट करने पहुंची थीं.

डोंगरी में इस वक्त सेलिब्रेशन का माहौल है. मुनव्वर की जीत को लेकर सभी खुश हैं. वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं.