3 Jun 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 के बाद से ही स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी किसी ना किसी कारण से हेडलाइंस में बने हुए हैं.
इन दिनों उनके दूसरे निकाह की चर्चा है. मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाल संग दूसरी शादी कर ली है.
कपल की वेडिंग, रिसेप्शन और हनीमून फोटोज ने फैन्स का एक्साइटमेंट हाई कर रखा है. पर पता नहीं कब मुनव्वर खुद ये गुड न्यूज फैन्स के साथ करेंगे.
इस बीच न्यूली वेड्स को लेकर नया अपडेट सामने आया है. हनीमून के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन काम पर लौट आए हैं.
2 जून को मुंबई में उनका एक शो था, जहां मुनव्वर अपनी कॉमेडी से ऑडियन्स को हंसाते दिखे. कई लोगों ने मुनव्वर के शो को पैसा वसूल बताया.
वहीं महजबीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुनव्वर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'मुझे आप पर गर्व है'. बैकग्राउंड में 'देखा तेनु' गाना भी बज रहा है.
बेगम की पोस्ट को मुनव्वर ने री-पोस्ट किया और जवाब में एक हार्ट इमोजी बनाई है. कपल का ये रोमांस देखकर तो ये पता चल रहा है इनकी मोहब्बत हर दिन परवान चढ़ रही है.
बाकी कपल अपने रिलेशन को ऑफिशयल कब करेगा. इसके लिये तो बस इंतजार कर सकते हैं.
मुनव्वर और महजबीन दोनों की ही ये दूसरी शादी है. मुनव्वर की पहली शादी जैस्मिन नाम की लड़की से हुई थी और उनका पांच साल का एक बेटा भी है.
वहीं महजबीन को लेकर कहा जा रहा है कि वो तलाकशुदा हैं और 10 साल की बेटी की मां हैं.