24 SEPT
Credit: Social Media
'बिग बॉस 17' के विनर, स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारूकी इस समय करियर के हाई पीक पर हैं. बिग बॉस के बाद से उनके सितारे बुलंदियों पर हैं.
इसी बीच अब मुनव्वर को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो मुनव्वर ने अब अपने लिए एक लग्जूरियस अपार्टमेंट खरीदा है.
बताया जा रहा है कि मुनव्वर ने मुंबई के वडाला में एक हाई राईज बिल्डिंग में करोड़ों का अपार्टमेंट लिया है, जो फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट है.
इस फ्लैट की कीमत करीब 6.09 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
'स्क्वायर यार्ड्स' को मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, मुनव्वर के अपार्टमेंट का एरिया 1,767.97 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसमें तीन पार्किंग भी शामिल हैं.
मुनव्वर ने जिस बिल्डिंग में घर लिया है वो 40 स्टोरी का टॉवर है. इसमें 3 BHK और 4 BHK के अपार्टमेंट्स होंगे, जिसमें कई सुविधाएं भी दी जाएंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर ने अपने नए अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर को कराया था. हालांकि, कॉमेडियन ने अभी करोड़ों का घर खरीदने की रिपोर्ट्स को कंफर्म नहीं किया है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो दूसरी शादी के बाद मुनव्वर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.