12 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी आए दिन लाइमलाइट में रहते हैं. बीती रात उन्होंने पत्नी महजबीन कोटवाला का जन्मदिन मनाया.
महजबीन ने इंस्टा स्टोरी पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो मुनव्वर और अपने दोनों बच्चों संग नजर आ रही हैं.
हैप्पी फैमिली फोटो में सभी मुस्कुरा रहे हैं. मुनव्वर का बेटा और महजबीन की बेटी के बीच शानदार बॉन्ड दिखा.
मुनव्वर संग शादी के बाद ये महजबीन का पहला बर्थडे है. इस मोमेंट को स्पेशल बनाने में मुनव्वर ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
केक पर मुनव्वर ने महजबीन के लिए 'मेरी जान' लिखवाया. फैंस न्यूलीवेड कपल का ऐसा प्यार देख खुशी से गदगद हैं.
केक के साथ अपनी बेगम को खुश करने के लिए मुनव्वर ने उन्हें गुलाबी फूलों से सजा गुलदस्ता भी दिया.
मालूम हो, मुनव्वर ने महजबीन संग सीक्रेट वेडिंग की थी. उनकी शादी की किसी को कानों कान खबर नहीं हुई थी.
मुनव्वर और महजबीन दोनों की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से कपल के एक-एक बच्चे हैं.
अटकलें हैं मुनव्वर की दूसरी शादी होने में हिना खान का बड़ा हाथ है. उन्होंने ही मुनव्वर को महजबीन से मिलवाया था.