30 JAN 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 को जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी सेलिब्रेशन मूड में हैं. हर कोई उनकी उपलब्धि पर खुश हो रहा है.
मुनव्वर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बिग बॉस जीतने का सेलिब्रेशन अपनी लाइफ के सबसे स्पेशल इंसान संग मना रहे हैं.
मुनव्वर अपने 5 साल के बेटे संग जीत का जश्न मना रहे हैं. वीडियो में वो बेटे संग केक काटते हुए दिखे.
बेटे का साथ पाकर मुनव्वर कितने खुश हैं ये वीडियो में साफ नजर आता है. बेटा भी पापा की जीत से एक्साइटेड है.
वीडियो में मुनव्वर बेटे संग केक काटते हैं फिर उसे केक खिलाते हैं. कॉमेडियन का बेटा काफी क्यूट लगा.
फैंस को ये वीडियो देखने के बाद बाप-बेटे का बॉन्ड इमोशनल कर रहा है. मुनव्वर अपने बेटे से बेइंतहा प्यार करते हैं.
बिग बॉस हाउस में वो कई बार अपने बेटे की याद में रोए थे. 105 दिनों की जर्नी खत्म होने के बाद बेटे से मिलकर वो काफी खुश हैं.
मुनव्वर ने अंकिता को पछाड़कर ट्रॉफी जीती. सोमवार को इस ट्रॉफी को वो अपने बर्थप्लेस डोंगरी लेकर गए थे.