30 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में धमाल मचने वाला है. कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी आएंगे.
मुनव्वर ने शो में आकर सभी से इंट्रैक्शन किया. उनकी गेम को एक्सपोज किया. साथ ही सबकी खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
मुनव्वर ने अरमान और उनकी पत्नी कृतिका को कॉल आउट किया. हिपोक्रेसी दिखाने और डबल स्टैंडर्ड्स को लेकर आईना दिखाया.
कृतिका-अरमान और विशाल के बीच हुए वाकये का जिक्र किया. मुनव्वर ने कृतिका से वीडियोज में टाइट जिमवियर पहनने पर सवाल किया.
मुनव्वर ने कहा- आपके जिमवियर में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं. 'भिड़े भिड़े' गाने में आपका जिम के कपड़ों में बढ़िया सा वीडियो वायरल है.
गाना भी आपके पति ने गाया है, आपने (कृतिका) टाइट कपड़े पहने हैं. उस रील में इतने एंगल हैं जितने यहां बिग बॉस के कैमरों के भी नहीं हैं.
कहीं ये नहीं लगता है आप खुद को सोशल मीडिया पर एक्सपोज करते हो. करोड़ों लोगों के सामने. मगर शो में कोई तारीफ कर दें फिर दिक्कत हो जाती है.
''सामने कोई पत्नी को कह दे कि तू पसंद है तो मैं नहीं छोड़ूंगा. आपके दिलों में क्या चल रहा है जनता को वही जानना है. दिमाग में क्या चलता है ये लोग जानते हैं.
मुनव्वर ने अरमान को भी रोस्ट किया. उनका आरोप था कि यूट्यूबर पत्नियों का शोहरत के लिए फायदा उठाते हैं. उन्हें ग्रांटेड लेते हैं.
मुनव्वर के आरोपों का अरमान के पास कोई खास जवाब नहीं था. उन्होंने हार मानते हुए कहा कि आपसे बातों में कौन जीत सकता है.