दूसरे निकाह के बाद संस्कार भूले मुनव्वर, कैमरे पर की ऐसी हरकत, हुए ट्रोल 

9 Jun 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 के बाद से ही स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी किसी ना किसी कारण से हेडलाइंस में बने हुए हैं.

ट्रोल हुए मुनव्वर 

इन दिनों उनके दूसरे निकाह की चर्चा है. मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाल संग दूसरी शादी कर ली है.

सोशल मीडिया और फैन्स के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन की शादी को लेकर काफी माहौल बना हुआ था.

काफी बज बनाने के बाद मुनव्वर ने महजबीन संग दूसरा निकाह कंफर्म कर दिया है. हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया.

मुनव्वर को देखते ही पैपराजी ने अपने कैमरे उनकी तरफ घुमा दिए. पैपराजी ने उन्हें दूसरी शादी की बधाई दी.

जिसके जवाब में मुनव्वर ने हंसते हुए उन्हें शुक्रिया किया और कैमरे पर मिडिल फिंगर भी दिखाई. स्टैंडअप कॉमेडियन का मिडिल फिंगर दिखाना फैन्स को रास नहीं आया. 

एक ने लिखा- घटिया हरकत क्यों? दूसरे ने लिखा- जल्द ही डिवोर्स की खबर भी आएगी. कुछ ने कहा कि ये क्या रवैया है? वहीं कई लोगों ने कहा कि मुनव्वर से ऐसी उम्मीद ही कर सकते हैं.

मुनव्वर और महजबीन दोनों की ही ये दूसरी शादी है. मुनव्वर की पहली शादी जैस्मिन नाम की लड़की से हुई थी और उनका पांच साल का एक बेटा भी है.

वहीं महजबीन को लेकर कहा जा रहा है कि वो तलाकशुदा हैं और 10 साल की बेटी की मां हैं.