बिग बॉस 17 में हर कोई अपनी जगह बनाने में लगा हुआ है. कोई लड़ाई करके लाइमलाइट ले रहा है, तो कोई प्लानिंग प्लोटिंग करके आगे बढ़ना चाह रहा है.
लेकिन मुनव्वर फारुकी शो में अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखा रहे हैं. उनके गेम और शायरी को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
अब शो में मुनव्वर फारुकी अपने 5 साल के बेटे को याद कर रो पड़े. उन्होंने नील भट्ट को अपने बेटे के बारे में बताया.
शो के प्रोमो वीडियो में मुनव्वर कहते दिख रहे हैं- मेरा एक 5 साल का बेटा है. अब वो मेरे पास है. 6 महीने पहले वो मेरे पास आया है. मैं उसे बहुत मिस करता था. लेकिन अब आखिरकार वो मेरे साथ है.
पिछले 3-4 महीने जो गुजरे हैं, उससे मैं इतना कनेक्ट हो गया हूं कि मुझे उसकी याद आ रही है. वो पूरे टाइम मेरे साथ है. वो मुझे काफी अलग तरीके से हिट करता है.
बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में खुलासा किया था कि उनका एक बेटा है.
मुनव्वर ने बताया था कि उनकी कम उम्र में ही शादी हो गई थी. लेकिन वो पत्नी से अलग हो गए हैं. उनके तलाक का केस चल रहा है.
'लॉकअप' शो के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड नजीला को भी फैंस से इंट्रोड्यूस किया था. अब गर्लफ्रेंड संग मुनव्वर का ब्रेकअप हो गया है या फिर दोनों अभी भी साथ हैं ,ये कहना मुश्किल है.