हीरोइन संग मुनव्वर का रोमांस, बांहों में लेकर लुटाया प्यार, फैंस बोले- किस्मत हो तो ऐसी

27 FEB 2024

Credit: Instagram

मुनव्वर फारुकी ने जबसे बिग बॉस 17 जीता है, वो बिजी हो गए हैं. कभी पार्टी, इवेंट्स में दिखते हैं तो कभी म्यूजिक वीडियो में छाए रहते हैं.

साथ आए मुनव्वर-अवनीत

हाल ही में उनका हिना खान संग रोमांटिक ट्रैक रिलीज हुआ है. गाने का नाम है हल्की हल्की सी. इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

हिना और मुनव्वर की ऑनस्क्रीन पेयरिंग ने गाने को और भी दमदार बनाया है. मुनव्वर ने इस गाने पर अवनीत कौर संग रील बनाई है.

अपने से 10 साल छोटी अवनीत संग वीडियो में वो रोमांटिक होते दिखे हैं. एक्ट्रेस को बांहों में लेकर, उनकी आंखों में डूबे मुनव्वर प्यार का इजहार कर रहे हैं.

दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लगी है. मुनव्वर संग अवनीत को देखने के बाद फैंस इन दोनों के म्यूजिक वीडियो का इंतजार कर रहे हैं.

यूजर्स ने मजे लेते हुए लिखा- किस्मत हो तो मुनव्वर जैसी. एक ने लिखा- दोनों की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है.

बिग बॉस की जीत के बाद मुनव्वर के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनके फैंडम में भी इजाफा हुआ है.

म्यूजिक वीडियो के अलावा मुनव्वर के स्टैंडअप कॉमेडी शोज को भी ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.