13 Feb 2025
Credit: Social Media
कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों से घिरा हुआ है. हालांकि, अब समय ने इस शो के सारे एपिसोड्स यूट्यूब से डिलीट कर दिए हैं.
पर विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में समय रैना और रणवीर इलाहबादिया की आलोचना हो रही है. पर कुछ लोग हैं जो समय को सपोर्ट कर रहे हैं.
इनमें से एक स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हैं. मुनव्वर ने समय को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की. इसमें समय के नाम के आगे मुनव्वर ने एक किस इमोजी भी बनाई है.
मुनव्वर ने लिखा- आर्ट जो है वो स्प्रिंग की है, जितना दबाओगे, उतना ऊपर उठेगा. माय जी, तुम काफी अच्छी तरह स्ट्रॉन्गली सामने आओगे और सब तुम्हें देखेंगे.
बता दें कि रणवीर इलाहबादिया ने पेरेंट्स और उनकी सेक्स लाइफ को लेकर ऐसा जोक मारा कि देशभर में उनकी आलोचना होने लगी.
मामला बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि रणवीर और समय के नाम देश के अलग-अलग राज्यों में FIR तो हुई ही, साथ ही संसद तक में इसपर चर्चा होने लगी.