दूसरी शादी के बाद नई दुल्हन संग रोमांटिक हुए मुनव्वर फारुकी, किया Kiss, शेयर कीं Photos

1 July 2024

Credit: Social Media 

'बिग बॉस 17' के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. 

नई बेगम संग दिखे मुनव्वर

कुछ समय पहले मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग दूसरा निकाह किया है. मुनव्वर के निकाह को 1 महीना हो गया है, जिसका जश्न वो नई दुल्हन संग दुबई में मना रहे हैं. 

मुनव्वर ने अब पहली बार अपनी नई बेगम महजबीन कोटवाला संग तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों एक दूजे की बांहों में बांहें डाले नजर आ रहे हैं.

मुनव्वर की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी महजबीन कोटवाला ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने हार्ट इमोजी बनाकर मुनव्वर पर प्यार लुटाया है. 

वहीं, दूसरी तरफ मुनव्वर की दुल्हन महजबीन ने भी अपनी 1 मंथ वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है.

महजबीन ने सेलिब्रेशन का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुनव्वर और उन्हें रोमांटिक मूड में देखा जा सकता है. 

मुनव्वर अपनी नई दुल्हन को प्यार से Kiss करते भी नजर आए. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं.

मुनव्वर ने नई बेगम को अपने हाथों से खाना भी खिलाया. दोनों की केमिस्ट्री और प्यार पर फैंस दिल हार रहे हैं.

बता दें कि मुनव्वर की पहली शादी से उनका एक बेटा भी हैं. वहीं, उनकी नई दुल्हन की भी ये दूसरी शादी है.