Ex गर्लफ्रेंड का नाम सुनकर भड़के मुनव्वर, फैन को लगाई फटकार, बोले- तू इधर आ फिर...

18 MARCH

Credit: Instagram

मुनव्वर फारूकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. बिग बॉस में खुलासा हुआ कि वो एक टाइम पर दो लड़कियों को डेट कर रहे थे.

मुनव्वर को आया गुस्सा

एक वक्त मुनव्वर नाजिला सिताशी को डेट कर रहे थे. हालांकि अब उनका ब्रेकअप हो चुका है. कॉमेडियन भी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.

अब ECLT10 मैच के दौरान एक फैन ने नाजिला का नाम ले लिया. उन्हें चिढ़ाने के लिए कहा- मुनव्वर भाई नाजिला कैसी है?

ये सुनकर मुनव्वर का पारा हाई हो गया. ग्राउंड पर फील्डिंग कर रहे मुनव्वर ने गुस्से में शख्स की तरफ जाते हुए कहा- इधर आ तू, तू इधर आ जाना, बताता हूं...

इससे पहले कि चीजें बिगड़ती, ग्राउंड स्टाफ आए और मुनव्वर से चीजों को इग्नोर कर वहां से चलने को कहा.

वीडियो को इंटरनेट पर देख यूजर्स का मानना है मुनव्वर एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला का नाम सुनकर ट्रिगर हो गए.

मुनव्वर और नाजिला एक वक्त सीरियस रिलेशनशिप में थे. बिग बॉस में भी उनका नाम लेते रहते थे. लेकिन आएशा खान के आने के बाद नाजिला पर गंभीर आरोप लगाने लगे.

आएशा भी मुनव्वर को डेट कर चुकी हैं. वो नाजिला-आएशा को एकसाथ डेट कर रहे थे. इसी सच का खुलासा करने आएशा बिग बॉस में आई थीं.

इस कंट्रोवर्सी के बाद मुनव्वर ने 26 मई 2024 को मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग शादी कर ली थी. दोनों की ये दूसरी शादी है.