बिग बॉस विनर मुन्नवर का दूसरा निकाह कंफर्म, सामने आई नई दुल्हन की पहली तस्वीर

29 May 2024

Credit: Instagram

मुबारक हो! बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने दूसरी शादी कर ली है.

मुनव्वर ने किया निकाह 

मुनव्वर की दुल्हन का नाम  महजबीन कोटवाला है. महजबीन पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर मुनव्वर की शादी को लेकर हल्ला मचा हुआ था. 

हर कोई उनकी वेडिंग फोटोज का इंतजार कर रहा था. इंतजार की ये घड़ियां खत्म हुईं. सोशल मीडिया पर नई दुल्हन संग मुनव्वर की फोटोज वायरल हो गई हैं.

तस्वीर में कपल केक काटकर अपनी खुशियों को सेलिब्रेट करता दिख रहा है. एक ओर मुनव्वर व्हाइट शर्ट और पैंट में मुस्कुराते दिख रहे हैं.

वहीं नई दुल्हन पर्पल कलर के सूट में हंसती नजर आईं. दुल्हन के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है.

कपल जिंदगी के नये सफर से काफी खुश है. शादी के बाद मुनव्वर ने अपने बेटे का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे संग फोटो शेयर करते हुए उसे हैप्पी बर्थडे कहा. 

मुनव्वर के फैन्स उनकी खुशी में काफी खुश दिख रहे हैं. हालांकि, कई लोगों उनकी सीक्रेट वेडिंग से काफी सरप्राइज भी हैं. 

मुनव्वर की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. उनकी पहली शादी 2017 में हुई थी. 2020 में दोनों अलग हो गए थे. उनका एक बेटा है.

बेटा 5 साल का है, वो मुनव्वर के साथ ही रहता है. उनकी एक्स वाइफ ने दूसरी शादी कर ली है.

पहली वाइफ से तलाक के बाद मुनव्वर फारूकी आयशा खान और नाजिला सिताशी संग रिश्ते में थे. उन पर दोनों को एकसाथ डेट करने का आरोप लगा था. 

इसके अलावा कंगना रनौत के शो लॉकअप में अंजलि अरोड़ा संग उनकी दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. एक इंटरव्यू में अंजलि ने मुनव्वर को धोखेबाज भी कहा था.