30 May 2024
Credit: Instagram
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जबसे दूसरी शादी की है, हर कोई उनकी वेडिंग डिटेल्स, लव स्टोरी जानने के लिए बेताब है.
मुनव्वर और महजबीन कोटवाला की शादी पर बड़ी अपडेट सामने आई है. अटकलें हैं कपल की पहली मुलाकात हिना खान ने कराई थी.
टाइम्स नाउ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि हिना खान ने मुनव्वर को महजबीन से मिलवाया था.
दोनों 2 महीने पहले एक इवेंट में मिले थे. हिना ने महजबीन को मुनव्वर का मेकअप करने के लिए भेजा था.
वहां वो दोनों पहली बार मिले. इसके बाद क्या हुआ वो सभी जानते हैं. मुनव्वर और महजबीन अब मैरिड हैं.
26 मई को दोनों ने करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी रचाई. किसी को उनके निकाह की खबर नहीं लगी.
सूत्र बताते हैं क्योंकि मुनव्वर और महजबीन की लव स्टोरी में हिना का अहम योगदान है इसलिए वो भी निकाह में इंवाइटेड थीं.
मुनव्वर की सोशल मीडिया पर महजबीन संग फोटो भी वायरल हो रही है. फिलहाल दोनों ने शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
महजबीन पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. ये उनकी भी दूसरी शादी है. दावा है पहली शादी के महजबीन की 10 साल की एक बेटी है.
वहीं मुनव्वर का पहली शादी से एक बेटा है. मुनव्वर बिग बॉस 17 में नजर आए थे. जहां उनकी पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ी थी.