5 साल में टूटी पहली शादी, अंजलि-आयशा का तोड़ा दिल, चर्चा में रही मुनव्वर की लव लाइफ 

2 Jun 2024

Credit: Instagram

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं.

चर्चा में रही मुनव्वर की लव लाइफ 

सोशल मीडिया पर नई दुल्हन संग उनकी फोटोज भी सामने आ चुकी हैं, जिससे उनकी दूसरी शादी कंफर्म हो गई है.

हालांकि, अब तक शादी पर मुनव्वर या महजबीन का ऑफिशियल कमेंट आना बाकी है. पर हां उनकी लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर बज जरूर बना हुआ है.

अटकलें हैं कपल की पहली मुलाकात हिना खान ने कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान ने मुनव्वर को महजबीन से मिलवाया था. दोनों 2 महीने पहले एक इवेंट में मिले थे. 

हिना ने महजबीन को मुनव्वर का मेकअप करने के लिए भेजा था. वहां वो दोनों पहली बार मिले. इसके बाद निकाह करके ऑफिशियली एक हो गए.

ये पहला मौका नहीं है जब मुनव्वर अपनी लव लाइफ को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं. इससे पहले उनका नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है.

मुनव्वर की पहली शादी साल 2017 में जैस्मिन नाम की लड़की से हुई थी. शादी के महज पांच साल बाद 2022 में दोनों का तलाक हो गया. पहली शादी से मुनव्वर का एक बेटा है.

कंगना रनौत के शो लॉकअप में मुनव्वर और अंजलि अरोड़ा की नजदीकियों के चर्चे थे. शो खत्म होने के बाद मुनव्वर ने अंजलि से दूरी बना ली. 

एक इंटरव्यू में कच्चा बादाम गर्ल ने मुनव्वर पर धोखा देने का आरोप लगाया था. अंजलि के बाद वो यूट्यूबर नाजिला सिताशी के साथ रिलेशनशिप में आए.

बिग बॉस 17 में एंट्री लेने से पहले मुनव्वर और नाजिला का ब्रेकअप हो गया था. इस बीच बिग बॉस में एक्ट्रेस-इंफ्लुएंसर आयशा खान की एंट्री हुई. 

आयशा ने मुनव्वर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. आयशा ने कहा कि मुनव्वर उन्हें और आयशा को एकसाथ डेट कर रहे थे. इस घटना के बाद मुनव्वर ने आयशा और नाजिला दोनों से दूरी बना ली. 

बिग बॉस हाउस में मुनव्वर और मनारा की दोस्ती भी चर्चा में रही, जिसके लिये सलमान खान ने उन्हें समझाया भी. इसके बाद मुनव्वर ने मनारा से भी दूरी बना ली.

बता दें कि मुनव्वर की दूसरी वाइफ महजबीन पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. ये उनकी भी दूसरी शादी है. दावा है पहली शादी से महजबीन की 10 साल की एक बेटी है.

मुनव्वर ने करियर की तरह पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. पर फिर भी वो घबराए नहीं और हर मुश्किल का डट कर सामना किया. अब फैन्स उनके नये सफर के लिये काफी खुश हैं.