मुन्नवर की पार्टी में आई रिंकू-जिग्ना, मनारा-अंकिता से किया क‍िनारा, टूट गई दोस्ती!

1 Feb 2024

Credit: Instagram

 बिग बॉस 17 का विनर बनने के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक मुनव्वर फारूकी के नाम की गूंज सुनाई दे रही है. 

मुनव्वर की पार्टी में नहीं दिखीं मनारा

बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर इंटरव्यूज में देने में काफी बिजे दिखे. इस बीच उन्हें थोड़ी सी फुर्सत मिली, तो उन्होंने घर पर अजीज दोस्तों के साथ पार्टी रखी. 

बिग बॉस हाउस में मुनव्वर को अंकिता लोखंडे, रिंकू धवन, जिग्ना वोरा, मनारा चोपड़ा और अभिषेक के साथ वक्त बिताते देखा जाता था.

इसलिए हाउस पार्टी में उनका इन कंटेस्टेंट्स को बुलाना बनता था. पर मुनव्वर की पार्टी में सिर्फ रिंकू और जिग्ना वोरा शामिल हुईं. 

सोशल मीडिया पर रिंकू और जिग्ना के मुनव्वर की फोटो शेयर की जा रही है. एक ओर मुनव्वर कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. वहीं रिंकू ब्लैक पैंट और येलो टॉप में पोज दे रही हैं. 

वहीं जिग्ना पिंक कलर के सलवार-सूट में पार्टी करने पहुंचीं थीं. तीनों को साथ देखकर इस बात का यकीन होता है कि बिग बॉस के घर में बनी इनकी दोस्ती सच्ची थी. पर वहीं फैंस को तस्वीर में मनारा, अंकिता और अभिषेक की कमी खली.

उम्मीद थी कि मुनव्वर जब भी जीत का जश्न मनाएंगे. ये तीनों उनके साथ जरूर होंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. खैर, बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.