27 May 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी को लेकर बड़ी खबर सुनने को मिल रही है. चर्चा है कॉमेडियन ने दूसरी शादी की है.
सोशल मीडिया पर दावा है मुनव्वर की दुल्हन का नाम Mehzabeen coatwala है. वो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं.
हालांकि अभी इस न्यूज की पुष्टि नहीं हुई है. ना ही मुनव्वर की तरफ से कोई बयान सामने आया है. पर सोशल मीडिया पर शादी की चर्चा गरम है.
टाइम्स नाउ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के मुताबिक बताया कि मुनव्वर अपनी शादी की छुपाकर रखना चाहते हैं. इसलिए उनकी शादी की कोई फोटो नहीं मिलेगी. शादी में बस करीबी लोग शामिल हुए थे.
स्टार कॉमेडियन की शादी की न्यूज सुन फैंस शॉक्ड हैं. क्योंकि 24 मई को वो अस्पताल में एडमिट थे. दोस्त ने उनके बीमार होने की जानकारी दी थी.
अब यूं अचानक से गॉसिप गलियारों से कॉमेडियन की सीक्रेट वेडिंग की न्यूज आना, फैंस को हैरान कर रहा है. उम्मीद है सच जल्द सामने आए.
अटकलें हैं हिना ने मुनव्वर की शादी अटेंड की है. एक्ट्रेस ने 17 घंटे पहले 'मेरे यार की शादी है' गाने के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की. तस्वीर में हिना सजी धजी दिखीं.
मुनव्वर की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. उनकी पहली शादी 2017 में हुई थी. 2020 में दोनों अलग हो गए थे. उनका एक बेटा है.
बेटा 5 साल का है, वो मुनव्वर के साथ ही रहता है. मुनव्वर अपने बेटे से बेशुमार प्यार करते हैं. उनकी एक्स वाइफ ने दूसरी शादी कर ली है.
बिग बॉस 17 में मुनव्वर की लव लाइफ का मजाक बना था. एक्स गर्लफ्रेंड आएशा खान ने शो में आकर उनकी पोल खोली थी.
आरोप लगाया था मुनव्वर ने उन्हें चीट किया. डबल डेटिंग की. मुनव्वर कभी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी नाजिला सिताशी संग रिश्ते में थे.
लेकिन दोनों अब अलग हो चुके हैं. मुनव्वर का नाम अंजलि अरोड़ा से भी जोड़ा गया था. बिग बॉस 17 में उनकी मनारा चोपड़ा संग नजदीकियां भी चर्चा में रहीं.
वर्कफ्रंट पर मुनव्वर जल्द 'फर्स्ट कॉपी' से ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. वो रियलिटी शो ल़ॉकअप सीजन 1 के विनर भी हैं. मुनव्वर रैपर और सिंगर भी हैं.